Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

“गिरिडीह को बनाएंगे शिक्षा का गढ़” — सुदिव्य कुमार

आजादी के जश्न में सराबोर गिरिडीह, मंत्री सुदिव्य कुमार ने झंडा मैदान में फहराया तिरंगा

97

गिरिडीह : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राज्य के शिक्षा, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार (सोनू) ने जब माइक संभाला, तो उनके भाषण में विकास का संकल्प और आँखों में गिरिडीह के सुनहरे भविष्य का सपना झलक रहा था। उन्होंने अपने जोशीले संबोधन में गिरिडीह को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि कैसे आने वाले समय में यह जिला न केवल राज्य बल्कि देश की शिक्षा नक्शे पर अपनी मजबूत पहचान बनाएगा।

“गिरिडीह को बनाएंगे शिक्षा का गढ़" — सुदिव्य कुमार
“गिरिडीह को बनाएंगे शिक्षा का गढ़” — सुदिव्य कुमार

 

अपने संबोधन में मंत्री सुदिव्य कुमार ने गिरिडीह के उज्जवल भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा, – “गिरिडीह को शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। हम इसे एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं।”

उन्होंने घोषणा की कि जिले में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की योजना पर काम चल रहा है। इससे न केवल स्थानीय छात्रों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलेंगे, बल्कि अन्य जिलों के छात्र भी गिरिडीह में अध्ययन के लिए आएंगे।

मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग रखी है। इसके साथ ही जेसी बोस टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की तैयारी भी जारी है।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने परेड की सलामी ली
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने परेड की सलामी ली

 

आपको बता दें कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गिरिडीह देशभक्ति के रंग में पूरी तरह डूबा रहा। स्थानीय झंडा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राज्य के शिक्षा, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार (सोनू) ने राष्ट्रध्वज फहराया। उनके साथ मंच पर जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने परेड की सलामी ली, जिसमें जिला पुलिस बल, एनसीसी और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समारोह में उमड़े जनसैलाब ने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद लिया।

प्रतिभाओं का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रतिभावान छात्रों, खिलाड़ियों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
प्रतिभावान छात्रों, खिलाड़ियों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

 

समारोह के दौरान मंत्री ने जिले का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान छात्रों, खिलाड़ियों और समाजसेवियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। खास आकर्षण रहा – छात्रों द्वारा विभिन्न राज्य भाषाओं में प्रस्तुत नृत्य, जिसने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को जीवंत कर दिया।

Comments are closed.