Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

प्रशासन द्वारा कार्रवाई नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

84

गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद अंचल अंतर्गत डोमापहाड़ी गांव में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के समीप स्थित लगभग 69 डिसमिल गैरमजरूआ खास जमीन को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह जमीन खाता संख्या 12, प्लॉट संख्या 12 के अंतर्गत आता है और वर्षों से गोचर (मवेशियों के चरने) तथा खेल मैदान के रूप में उपयोग की जा रही है। वर्ष 1978 में जब विद्यालय की स्थापना हुई, तभी से यह भूमि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के खेल-कूद एवं सामुदायिक उपयोग में रही है।

लेकिन हाल के दिनों में गांव के ही चन्द्रशेखर प्रसाद वर्मा एवं केदार प्रसाद वर्मा, पिता स्व. रोशन महतो द्वारा उक्त जमीन पर ट्रैक्टर से जोताई कर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त लोग यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें यह भूमि भूदान के तहत प्राप्त हुई है, लेकिन यह दावा पूरी तरह भ्रामक और झूठा है। ग्रामीणों का कहना है कि डोमापहाड़ी मौजा में आज तक भूदान समिति की कोई बैठक नहीं हुई, और न ही किसी जमींदार द्वारा इस जमीन को भूदान के तहत दान किया गया। न ही प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई सूचना जारी की गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित व्यक्ति नौकरीपेशा और जमीन मालिक हैं, जिनके पूर्वजों के नाम पर पहले से ही 30 एकड़ से अधिक जमीन का खतियान दर्ज है। ऐसे में उनका भूमिहीन होना असंभव है। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह उपायुक्त से मिलकर लिखित शिकायत देते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन समय पर कार्रवाई नहीं करता है, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Comments are closed.