Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बोरोटांड़ घटना के खिलाफ फॉरवर्ड ब्लॉक ने निकाला प्रतिवाद मार्च, सभा कर की चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

भू-माफियाओं के बढ़ते आतंक के खिलाफ एकजुट हो ग्रामीण: राजेश यादव

61

गिरिडीह। गिरिडीह। पिछले दिनों 4 अगस्त को भू-माफियाओं द्वारा भारी संख्या में बाहरी गुंडों के साथ जमीन सीमांकन की आड़ में एक गरीब यादव परिवार को उसकी जमीन से बेदखल करने की नाकाम कोशिश के खिलाफ शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड के महुआर पंचायत के बोरोटांड़ में ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रतिवाद मार्च निकाला गया। जिसमें पूर्व जिप सदस्य एवं ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए। प्रतिवाद सभा के बाद बोरोटांड़ से महुआर चौक तक एक जुलूस निकाल कर अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा भू-माफिया गुंडो के आतंक पर रोक लगाने की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई। साथ ही, इस मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया गया।

प्रतिवाद मार्च के दौरान बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव ने ने कहा कि भू-माफियाओं का आतंक हद से ज्यादा बढ़ चुका है। ये किसी भी तरह की जमीन का एग्रीमेंट लेकर सरेआम गुंडो के सहारे जमीन कब्जा करने उतर जाते हैं। इससे गरीब और कमजोर लोगों का हक मारा जा रहा है। कई मामलों में न चाह कर भी रैयतों को अपनी जमीन छोड़नी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कहीं-न-कहीं इन भू-माफियाओं को कुछ तथाकथित सफेदपोश नेताओं/समाजसेवियों सहित कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को भी सहयोग मिलता है। कहा कि, इस मुद्दे पर स्थानीय लोग चुप नहीं रहेंगे, बल्कि एकजुट होकर आतंक और किसी भी नाजायज गतिविधियों का विरोध करेंगे। उन्होंने पीड़ित परिवार द्वारा थाना में दिए गए आवेदन और मौजूद साक्ष्यों के आधार पर सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की।

कार्यक्रम को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, पंचायत समिति सदस्य बासुदेव पासी, वार्ड सदस्य गाजो पंडित, छोटू पासी, शंकर यादव, संजय चौधरी, सुखदेव गोस्वामी ने भी संबोधित करते हुए घटना के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत समिति सदस्य वासुदेव पासी तथा संचालन शिवनंदन यादव ने किया। जबकि मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक नेता शंभू तुरी, रामलाल मंडल, मनोज यादव, बीरेंद्र यादव, सोमर पंडित, जागेश्वर पंडित, बलदेव पंडित, कुंजल पंडित, भूषण पासी, सौरभ वर्मा, विजय वर्मा, संतोष यादव, सुरेश यादव, बसंत यादव, पप्पू यादव, मुकेश यादव, उमा देवी, गोखली देवी, सावित्री देवी, ननकी देवी, उमेश यादव, प्रदीप यादव, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

Comments are closed.