Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पारसनाथ में मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर बाल तस्करी के खिलाफ सेमिनार

पारसनाथ/गिरिडीह : विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और बनवासी विकास आश्रम ने संयुक्त रूप से पारसनाथ रेलवे सभा कक्ष में बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता सेमिनार आयोजित किया।

48

पारसनाथ/गिरिडीह : विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और बनवासी विकास आश्रम ने संयुक्त रूप से पारसनाथ रेलवे सभा कक्ष में बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता सेमिनार आयोजित किया। स्टेशन अधीक्षक अविनाश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि झारखंड में बाल तस्करी एक गंभीर समस्या है, जिसमें बच्चों को धोखे, लालच या दबाव देकर बंधुआ मजदूरी, यौन शोषण और अंग व्यापार जैसे अपराधों के लिए उनकी तस्करी की जाती है।

पारसनाथ रेलवे सभा कक्ष में बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता सेमिनार
पारसनाथ रेलवे सभा कक्ष में बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता सेमिनार

 

RPF के मोहम्मद जफर खान ने बताया कि रेल मार्ग से बच्चों की तस्करी रोकने के लिए बनवासी विकास आश्रम और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन जैसे संगठनों के साथ मिलकर 1 से 30 जुलाई तक विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया। बनवासी विकास आश्रम के बाल अधिकार एक्टिविस्ट सुरेश कुमार शक्ति ने कुली, दुकानदारों, सफाई कर्मियों और रेल कर्मियों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या RPF को सूचित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सख्त कानूनी कार्रवाई और प्रशासनिक समन्वय से ही तस्करी के नेटवर्क को तोड़ा जा सकता है।

कार्यक्रम में बनवासी विकास आश्रम के कार्यकर्ता हीरा देवी, ओम प्रकाश वर्मा, हीरामन दास, रूपा देवी सहित रेलवे कर्मी, सफाई कर्मी और कुली उपस्थित रहे।

Comments are closed.