Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खंडोली डैम के तट पर संचालित अंडा व मशरूम प्लांट का जायजा लेने पहुंचे जेएलकेएम नेता

कहा डैम में बहाया जा रहा है प्लांट का कचरा, लोगों का स्वास्थ्य होगा प्रभावित उपायुक्त व पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष डुमरी विधायक जयराम महतो को करायेंगे मामले से अवगत

268

गिरिडीह। बेंगाबाद प्रखंड के अंतर्गत आने वाले खंडोली तट स्थित फिटकोरिया पंचायत के अंबाटांड़ में संचालित अंडा व मशरूम का प्लांट से निकलने वाले गंदगी व बदबु से परेशान ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जेएलकेएम के केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी पार्टी के सुभाष चौधरी, अर्जुन पंडित, बंटी यादव, अशोक यादव, मिहीर चन्द्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ प्लांट पहुंचे और पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय मुखिया सद्दीक अंसारी सहित स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए वे पूरे मामले से अवगत हुए।

मौके पर बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह पंचायत के मुखिया सद्दीक अंसारी सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडा व मशरूम का प्लांट का संचालित सही तरीके से नही होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के कारण एक ओर जहां खंडोली का पानी दूषित हो रहा है। वहीं आस पास फैलने वाले गंदगी के कारण घर से बाहर बैठना मुश्किल हो गया है। बताया कि उपायुक्त रामनिवास यादव को ज्ञापन देनकर उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अंचल के अधिकारी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर वापस चले गए।

वहीं जेएलकेएम के केन्द्रीय संगठन सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों के सूचना पर वे शहर के जाने माने शैक्षणिक संस्थान से जुड़े संजय सिंह द्वारा संचालित अंडा व मशरूम के प्लांट देखने आए थे। कहा कि प्लांट से निकलने वाले कचरे को खंडोली डैम के तट पर फैलाये जाने के कारण डैम का पानी भी प्रदूषित हो रहा है। जिसका सेवन शहर की बड़ी आबादी भी करती है। वहीं प्लांट के अंदर भी मुर्गी की गंदगी को सही ढंग से साफ नही किया जाता है, जिससे किटाणु पनप रहे है। उन्होंने कहा कि खंडोली का पानी दूषित होना एक बड़ी समस्या है जिससे शहरवासियों का स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा। उन्होंने मामले को उपायुक्त के समक्ष रखने के साथ ही पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो को भी अवगत कराने की बात कही। ताकि मामले में उचित कार्रवाई की जा सकें।

Comments are closed.