Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण हेमलाल सोरेन की मौत

49

गिरिडीह। गिरिडीह-टुंडी रोड स्थित अहिल्यापुर मोड़ के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मंझलीटांड़ निवासी 40 वर्षीय हेमलाल सोरेन की मौत हो गई। बताया जाता है कि हेमलाल सोरेन के किसी दोस्त ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था, उसी से मिलने वह निकला था। मृतक के छोटे भाई रामलाल सोरेन की माने तो अज्ञात वाहन के टक्कर के बाद हेमलाल सड़क पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर सभी परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सड़क पर गिरे हेमलाल सोरेन को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने हमेलाल को मृत धोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments are closed.