Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सदर अस्पताल पहुंचे उपायुक्त रामनिवास यादव, निरिक्षण के बाद सीएस सहित अन्य चिकित्सकों के साथ की बैठक

सीएस कार्यालय और शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में दिखे बिचौलिए, तो होंगी कार्रवाई: डीसी

133

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव ने मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे और सीएस शेख मोहम्मद जेफुल्ला सहित अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक की। करीब आधे घंटे तक चिकित्सकों के चली बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के मातृत्व शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डॉक्टर की कमी को दूर करने को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को समय पर अस्पताल आने और सही ढंग से ड्यूटी करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बिचौलियों की भूमिका में काम करने वाली साहियाओं पर भी नजर रखने की बात कही।

उपायुक्त ने कहा कि सिविल सर्जन कार्यायल में अगर बिचौलिया दिखेंगे, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई तय है। वहीं एक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि सौ बेड का क्रिटिकल हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जारी है। जिसमे सिविल सर्जन कार्यालय को शिफ्ट होना है या नहीं, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

वहीं सिविल सर्जन शेख मोहम्मद ने कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। गिरिडीह में 33 डॉक्टर की जरूरत है, लेकिन 13 डॉक्टर ही कार्यरत है। कहा कि उपायुक्त को चिकित्सकों की कमी सहित कई मुद्दो से अवगत कराया गया है, जिसे दूरे करने की दिशा में पहल की जायेगी।

Comments are closed.