गिरिडीह पहुंचे आईजी क्रांति कुमार गाढ़ीदेशी, प्रमंडलीय पुलिस मीट के समापन के दौरान कई पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
तीन नवपदोन्नत डीएसपी को आईजी ने पहनाया ट्रिपल स्टार, दी बधाई


गिरिडीह। बोकारो के आईजी क्रांति कुमार गाढ़ीदेशी शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे और पुलिस लाईन में चल रहे दो दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय पुलिस मीट के समापन समारोह में शामिल हुए। समारोह में गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार, सदर एसडीपीओ जितवाहन, एसडीपीओ धनंजय राम, डीएसपी नीरज सिंह, डीएसपी कोसर अली सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान आईजी क्रांति कुमार गाढ़ीदेशी और एसपी डॉ. विमल कुमार ने पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं पुलिस मीट के समापन के बाद एसपी कार्यालय में पीपीइंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी के पद पर नवपदोन्नति हुए नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, इंस्पेक्टर मंटू कुमार और इंस्पेक्टर कमाल खान को ट्रिपल स्टार पहनाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार होता है और यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों में ड्यूटी के प्रति उत्साह बढ़ाना और आपसी समन्वय को मजबूत करना था। इस दौरान उन्होंने नवपदोन्नत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Comments are closed.