Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

केन्द्रीय मंत्री से मिले राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ के लोग, 6 सूत्री ज्ञापन सोंपा

13

गिरिडीह। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देश के 6 लाख से भी अधिक राष्ट्रीय बचत अभिकर्ताओं के 6 सूत्री मांगो के समर्थन में जिला इकाई गिरिडीह ने कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी सांसद को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के अध्यक्ष सुधीर आनन्द, सचिव बीरेंद्र कुमार पाठक, आराधना देवी, बबीता कला, बिंदु देवी, कल्याणी, रविन्द्र चौरसिया, नवीन कुमार, उदयन बनर्जी, उदय गुप्ता, मधुकर कुमार, जसप्रीत सिंह, अराधना देवी थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से भी मुलाकात कराने का आश्वासन दिया।

Comments are closed.