Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ी ख़बर, शूटर को हथियार देने वाला विकास उर्फ राजा पुलिस मुठभेड़ में ढेर

पटना के मालसलामी इलाके में छिपा था विकास उर्फ़ राजा, पुलिस को देखते ही फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी

120

पटना: बिहार की राजधानी पटना में हुए हाई-प्रोफाइल गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आज सुबह पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने हत्याकांड में शामिल एक प्रमुख आरोपी, विकास उर्फ राजा, को मुठभेड़ में मार गिराया। विकास उर्फ राजा पर गोपाल खेमका की हत्या में इस्तेमाल हथियार की आपूर्ति करने का आरोप था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ उस समय हुई जब SIT और STF की टीम विकास को पकड़ने मालसलामी इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठे में छापेमारी के लिए पहुंची थी। पुलिस को देखते ही विकास ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा मारा गया। विकास अवैध हथियारों की तस्करी और आपूर्ति में लिप्त था, और उसने मुख्य शूटर उमेश यादव को हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल मुहैया कराई थी।

इससे पहले, पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश यादव को सोमवार को मालसलामी इलाके से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उमेश ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी बिल्डर और टीएमटी सरिया व्यापारी अशोक साव ने दी थी। उमेश के अनुसार, हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी तय की गई थी, जिसमें से 1 लाख रुपये उसे अग्रिम भुगतान के रूप में मिले थे। पुलिस ने अशोक साव को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

मुख्य शूटर उमेश यादव को सोमवार को मालसलामी इलाके से हुआ था गिरफ्तार
मुख्य शूटर उमेश यादव सोमवार को मालसलामी इलाके से हुआ था गिरफ्तार

 

जांच में सामने आया है कि गोपाल खेमका की हत्या के पीछे जमीन विवाद या कारोबारी रंजिश मुख्य कारण हो सकता है। पुलिस ने उमेश के पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, स्कूटी, और 3 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा, उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी कर पुलिस ने अशोक साव को हिरासत में लिया। सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड के तार बेऊर जेल और एक प्रभावशाली राजनीतिक शख्सियत से भी जुड़ सकते हैं, जिसकी जांच जारी है।

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में 4 जुलाई की रात को हुई इस सनसनीखेज वारदात ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। गोपाल खेमका, जो एक प्रतिष्ठित कारोबारी और बांकीपुर क्लब के अध्यक्ष थे, की हत्या उनके घर के बाहर तब की गई थी, जब वह अपनी कार से उतर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट पहने शूटर को 6 सेकंड में वारदात को अंजाम देते देखा गया था।

पटना पुलिस के रेंज आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले पर और जानकारी साझा करेंगे। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड की गुत्थी पूरी तरह सुलझ चुकी है, और अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी है।

इस हत्याकांड ने न केवल व्यापारी समुदाय में आक्रोश पैदा किया है, बल्कि बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। क्या यह महज कारोबारी रंजिश थी, या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है? पुलिस की जांच से जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है।

 

अधिक जानकारी के लिए पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है।

Comments are closed.