Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में 3 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर

एक ही कमरे में रहते थे AC मैकेनिक, दम घुटने की आशंका

135

नई दिल्ली: दिल्ली में एक दर्दनाक घटना में 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। ये सभी एक बंद कमरे में पाए गए, जहां वेंटिलेशन की कोई व्यवस्था नहीं थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को दम घुटने से मौत की आशंका है, हालांकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो भाई शामिल हैं और सभी AC मैकेनिक का काम करते थे। घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी, जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां चारों के शव बरामद किए गए।

sawad sansar

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मृतकों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

Comments are closed.