Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नई शिक्षा नीति से छात्राओं का भविष्य संकट में, डिग्री कॉलेज में 12वीं में नामांकन बंद होने से हंगामा

गिरिडीह की छात्राएं डीसी कार्यालय पहुंचीं, शिक्षा विभाग से लगाई गुहार, मांगा स्पष्ट दिशा-निर्देश

61

गिरिडीह : नई शिक्षा नीति के तहत डिग्री कॉलेजों में 12वीं कक्षा के नामांकन पर रोक लगने से गिरिडीह जिले की छात्राएं परेशान हैं। शनिवार को आर के महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज की दर्जनों छात्राएं डीसी कार्यालय पहुंचीं और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की। छात्राओं का कहना है कि 11वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब उन्हें 12वीं के लिए अन्य विद्यालयों में जाना होगा, जिससे उनका शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो सकता है और एक वर्ष का नुकसान होने का खतरा है।

छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि नई शिक्षा नीति के तहत डिग्री कॉलेजों में अब 12वीं का नामांकन नहीं होगा। हालांकि, न तो कॉलेज प्रशासन और न ही शिक्षा विभाग की ओर से इस नीति के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जा रही है। छह महीने की पढ़ाई के बाद अचानक लागू हुए इस नियम से छात्राएं मानसिक दबाव में हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

छात्राओं की मांगें

  • डिग्री कॉलेजों में 12वीं कक्षा का नामांकन बहाल किया जाए
  • नई शिक्षा नीति के बारे में पूरी जानकारी और जागरूकता प्रदान की जाए
  • यदि नामांकन अन्यत्र करना अनिवार्य है, तो उचित मार्गदर्शन और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

छात्राओं ने शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि उनकी पढ़ाई बिना किसी व्यवधान के जारी रह सके। इस घटना ने नई शिक्षा नीति के जमीनी अमल में पारदर्शिता और जागरूकता की कमी को उजागर किया है। अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पर टिकी हैं कि वे इस संकट का समाधान कैसे करते हैं।

Comments are closed.