Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सीवान में बीच बाजार ट्रिपल मर्डर, 3 लोगों को तलवार से काट डाला

पुरानी रंजिश और शराब के धंधे ने ली तीन जिंदगियां

158

नव बिहान डेस्क : बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर आपसी वर्चस्व और पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों की तलवार और धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खूनी संघर्ष में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, दुकानें बंद हो गईं और आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरों की एक बाइक में आग लगा दी।

मृतकों की पहचान

मृतकों में कौड़िया वैश्य टोली के मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के इकलौते बेटे रोहित सिंह, और राजनारायण सिंह के बेटे कन्हैया सिंह शामिल हैं। घायलों में रौशन और करण को सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

क्या हुआ उस शाम?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे बाइक और स्कॉर्पियो सवार हमलावर फरसा, तलवार और अन्य धारदार हथियारों के साथ मलमलिया चौक पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मुन्ना सिंह पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर मलमलिया-मसरक रेलवे ओवरब्रिज के दूसरी ओर कौड़िया वसंती पहुंचे, जहां रोहित और कन्हैया सिंह को भी मौत के घाट उतार दिया गया। इस हमले के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई, दुकानदारों ने शटर गिराकर दुकानें बंद कर दीं, और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।

पुरानी रंजिश और शराब का धंधा

सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड की जड़ में पुरानी रंजिश और अवैध शराब का कारोबार है। बताया जाता है कि मृतक कन्हैया सिंह ने गुरुवार को ही सात लोगों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मामला भगवानपुर हाट थाने में दर्ज कराया था। चर्चा है कि इस मुकदमे के जवाब में आरोपी पक्ष ने बदला लेने की योजना बनाई। कुछ लोगों का कहना है कि समझौते के बहाने युवकों को मलमलिया बाजार बुलाया गया था, जहां पहले से तैयार हमलावरों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

तीन दिन पहले लिखी गई थी स्क्रिप्ट

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड की साजिश तीन दिन पहले ही रची जा चुकी थी। मुख्य आरोपी का संबंध अवैध शराब के धंधे से बताया जा रहा है। हमलावरों की संख्या दो दर्जन से अधिक थी, जो सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस को शक है कि यह हमला लंबे समय से चली आ रही रंजिश का नतीजा था।

पुलिस कार्रवाई और तनाव

घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी नीलेश कुमार, सीवान एसपी मनोज तिवारी, छपरा एसपी कुमार आशीष, और गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित मौके पर पहुंचे। भगवानपुर हाट थाना प्रभारी सुजीत कुमार को इस घटना को रोकने में नाकामी के चलते निलंबित कर दिया गया है। सीवान एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और मुख्य आरोपी शत्रुघ्न सिंह के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जनता में आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने हमलावरों की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Comments are closed.