बिहार में अपराधी बेलगाम, पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
घात लगाए अपराधियों ने घर के पास सर में मारी गोली


पटना : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में शहर के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पनास होटल के पास स्थित कटारूका निवास अपार्टमेंट के गेट पर रात करीब 11:30 बजे हुई। बदमाशों ने घात लगाकर गोपाल खेमका के सिर में गोली मारी और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अकेले अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे। अपार्टमेंट के गेट पर गाड़ी से उतरते ही अपराधियों ने उन पर हमला किया। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में उन्हें कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गोपाल खेमका पटना के जाने-माने उद्योगपति थे, जो हेल्थकेयर और जनरल बिजनेस के क्षेत्र में सक्रिय थे। वे राजेंद्र नगर स्थित मगध अस्पताल के मालिक भी थे और कॉर्पोरेट संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे। इस हत्याकांड ने शहर में सनसनी मचा दी है। खास बात यह है कि कुछ साल पहले उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव रात 12 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ट्वीट कर इस हत्याकांड पर दुख जताया और खेमका परिवार के साथ हुई पिछली त्रासदी का भी जिक्र किया।
पटना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत हो रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। शहर में इस घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।

Comments are closed.