Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड फंक्शन आभार में कई आवार्ड से नवाजे गए आईडब्ल्यूसी गिरिडीह सनशाइन के पदाधिकारी

पदाधिकारियों ने इस सम्मान के लिए पूरी टीम को दी बधाई

165

गिरिडीह। देवघर में सम्पन्न हुए डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड समारोह आभार में इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन को उल्लेखनीय सेवाओं और शानदार टीम वर्क के लिए कई पुरस्कार प्राप्त देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब को आउटस्टैंडिंग क्लब का खिताब से भी नवाजा गया। साथ ही बेस्ट प्रेसिडेंट का आवार्ड सोनाली तरवे को दिया गया। वहीं बेस्ट सेक्रेटरी का आवार्ड राखी झुनझुनवाला को , आउटस्टैंडिंग ट्रेज़रर स्मृति आनंद, एफिशिएंट आईएसओ एडवोकेट सुनीता शर्मा, आउटस्टैंडिंग एडिटर दीप्ति सिन्हा को दिया गया। इसके अलावे इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन को मियावाकी फॉरेस्ट प्रोजेक्ट के लिए सम्मान, कार रैली के लिए पुरस्कार, साड़ी वॉकाथॉन के लिए सम्मान, वाटर कूलर प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कार, युनिक प्रोजेक्ट के लिए विशेष प्रशंसा, डिस्ट्रिक्ट 329 के साथ जॉइंट प्रोजेक्ट के लिए सम्मान दिया गया।

sawad sansar

इस मौके पर इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन की प्रेसिडेंट सोनाली तरवे, सचिव राखी झुनझुनवाला, आईपीपी सुमन गौरीसरिया, पास्ट प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, मनीष कपिसवे ने इन सभी सफलताओं के लिए मार्गदर्शक रही पीडीसी पूनम सहाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्ही की प्रेरणा हमेशा हमारे साथ रही। कहा कि हमारा क्लब इस ऊंचाई तक पहुंचा और समाज सेवा में नए आयाम स्थापित किए। यह उपलब्धियां हम सभी के सामूहिक प्रयासों और निष्ठा का परिणाम हैं।

Comments are closed.