Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खंडोली पर्यटन स्थल की बदलेगी सूरत, बनेंगे इको टूरिज्म हट्स, पार्क और मरीन ड्राइव

नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने किया खंडोली का निरीक्षण, पर्यटकों के लिए जल्द शुरू होंगे सौंदर्यकरण कार्य

124

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में स्थित खंडोली पर्यटन स्थल जल्द ही नई रंगत में नजर आएगा। पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे इस स्थल पर अब न सिर्फ डैम में बोटिंग और पहाड़ पर चढ़ाई का आनंद मिलेगा, बल्कि आठ नए इको टूरिज्म हट्स, डेडीकेटेड पिकनिक स्पॉट, पार्क, मरीन ड्राइव और कॉटेज जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

sawad sansar

शनिवार को झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ खंडोली पर्यटन स्थल का दौरा किया और इसके आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि खंडोली में न केवल गिरिडीह, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। खासकर ठंड के मौसम में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे कई बार जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है।मंत्री ने कहा, “खंडोली डैम और पहाड़ के आसपास का क्षेत्र अभी अप्रयुक्त पड़ा है। पर्यटक यहां डैम और पहाड़ देखकर लौट जाते हैं। लेकिन अब इस स्थल का सौंदर्यकरण कर इसे और आकर्षक बनाया जाएगा, ताकि पर्यटक यहां सुकून भरे पल बिता सकें।”

वन विभाग द्वारा तैयार किए गए विकास प्रस्ताव के आधार पर खंडोली में आठ इको टूरिज्म हट्स, पार्क, पिकनिक स्पॉट और मरीन ड्राइव का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज भी बनाए जाएंगे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन कार्यों से न केवल खंडोली का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।

विकास कार्यों की मुख्य विशेषताएं:

8 इको टूरिज्म हट्स का निर्माण

डेडीकेटेड पिकनिक स्पॉट और पार्क

मरीन ड्राइव की सुविधा

पर्यटकों के लिए कॉटेज

डैम और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यकरण

खंडोली के इस कायाकल्प से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्र रोजगार सृजन और आर्थिक विकास का भी केंद्र बनेगा। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि ये प्रयास खंडोली को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार करेंगे।

Comments are closed.