ताराटांड़ के बोरिंग गाड़ी चालक की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित


गिरिडीह जिला के ताराटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर ग्राम पंडरी के समीप एक बोरिंग गाड़ी चालक की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु की घटना सामने आई है। प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की हत्या का आरोप गश्ती ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर लगाया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों — सहायक अवर निरीक्षक मो. मूसा, हवलदार बिनोद कुमार तिवारी एवं हवलदार बानेश्वर सोरेन — को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, उन्हें ताराटांड थाना से स्थानांतरित कर पुलिस केंद्र गिरिडीह में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
घटना की निष्पक्ष और विस्तृत जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.