Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दुकानदार ने मांगा दोगुना दाम, किया विरोध तो पीट पीट कर की हत्या

धनवार थाना क्षेत्र के सापामरण की दर्दनाक घटना, एक ही परिवार के 13 लोगों पर आरोप

214

गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के सापामरण गांव में बीती रात हत्या की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को अचंभित कर दिया है. आरोप है कि यहाँ एक दुकानदार और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने एक युवक को पीट-पीट कर महज इसलिए मार दिया क्योंकि उसने अधिक दाम माँगने का विरोध किया था. इस घटना में एक अन्य युवक बुरी तरह घायल भी है.
मृतक की पहचान 35 वर्षीय उदय यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बाघमारा के तारानाखो के रहने वाले थे और वे वे अपने चचेरे भाई मदन यादव के साथ अपने एक रिश्तेदार के बेटे की शादी में शामिल होने सापामरण गाँव आए हुए थे। बताया गया कि बीती रात करीब 9 बजे दोनों भाई पत्तल लाने के लिए पड़ोस के गाँव कारूडीह स्थित दिलीप साव की दुकान पर गए थे.

आरोप है कि दुकान पर सामान का मूल्य सामान्य से दोगुना माँगा गया, जिसका दोनों भाइयों ने विरोध किया. ये बात दुकानदार दीपक साव और उसके परिवार के सदस्यों को नागवार गुजरी और इन सबों ने मिल कर दोनों भाईयों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में उदय यादव बुरी तरह घायल हुए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मदन यादव का हाथ टूट गया है.

इस बाबत धनवार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कुल 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इतनी छोटी सी बात पर हत्या की इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

घटना के बाद पीड़ित परिवार में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

धनवार थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

Comments are closed.