Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पहलगांव में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला केंडल मार्च

8

गिरिडीह। पहलगांव में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भाकपा माले के द्वारा जमुआ चौक पर केंडल मार्च निकला गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व भाकपा माले प्रखण्ड सचिव कॉमरेड मनोवार हसन बंटी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव कॉमरेड अशोक पासवान उपस्थित थे।

मौके पर अशोक पासवान ने कहा कि जुमला नहीं जवाब चाहिए, घटना कश्मीर में होती है और प्रधानमंत्री बिहार जाते हैं और चुनावी सभा को संबोधित करते हैं। जबकि घटना का 5 दिन बीत जाने के बाद भी पीएमओ के तरफ से कोई ठोस ऐलान नहीं हुआ है। कहा कि भाकपा माले मांग करती है कि आतंकवादियों पर शीघ्र कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।

केंडल मार्च में इंकलाबी नौजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली, रंजीत यादव, मोहम्मद राजा, अभिमन्यु राम, अरुण विद्यार्थी, रिओ महतो, लखन हंसदा, जाकिर हुसैन, एनुअल अंसारी, रजाक अंसारी, शाहनवाज हुसैन सहित कई लोग शामिल थे।

Comments are closed.