धनबाद में वासेपुर समेत आधा दर्जन जगहों पर ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक महिला सहित 4 हिरासत में, एक AK-47 की तलाश में जुटी एटीएस


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तार झारखण्ड से जुड़ते दिख रहे हैं. शनिवार की सुबह एटीएस की टीम झारखण्ड के धनबाद पहुँची और एक साथ 4 स्थानों पर ताबड़-तोड़ छापेमारी की. एटीएस की टीम धनबाद के वासेपुर, आज़ाद नगर, पांडरपाला और भूली में छापेमारी कर रही है. अभी तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एटीएस की टीम ने तीन युवकों और एक लड़की को हिरासत में लिया है और इनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया हैं.
एटीएस की टीम ने वासेपुर के शमशेर नगर से शबनम नाम की एक महिला, आज़ाद नगर से आयन जावेद और पांडरपाला से युसूफ व कौसर को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ़्तारियाँ आतंकी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर की गई हैं.
सूत्रों के अनुसार एटीएस की टीम एक A K 47 राइफल की खोज भी कर रही है.
इस ख़बर का अपडेट अभी जारी है……….

Comments are closed.