होली के दिन घोड़थंबा में हुए हिंसक झड़प की जांच करने पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम
लोगों से घटना के बाबत की पूछताछ


गिरिडीह। होली के दौरान शाम को जिले के घोडंथंबा मे दो समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की टीम घोड़तंबा पहुंची और घटना स्थल के आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। टीम में आयोग के सहायक रजिस्टार गौतम कुमार और इंस्पेक्टर यति प्रकाश शामिल थे। वहीं टीम के साथ खोरिमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे।
लोगो से पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने घटना को लेकर कई अहम जानकारियां ली। हालांकि इस दौरान न सिर्फ मीडिया कर्मी से दूरी बनाए हुए थे बल्कि NHRC के दोनों अधिकारियो ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। विदित हो कि होली के दिन घोड़तंबा बाजार स्थित मस्जिद के पास होली के जुलूस पर पथराव करने के साथ आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया था। घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ ही धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम रघुवर दास सहित कई बड़े नेताओं ने घोड़तंबा का दौरा किया था और घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।

Comments are closed.