Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

श्री साईं हॉस्पिटल में इलाजरत एक महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

158

गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के बोडो स्थित श्री साईं हॉस्पिटल में इलाजरत एक महिला की मौत मंगवाल की रात को हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा कर शांत करने के साथ ही मामले की जाँच में जुट गए है।

बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी की रहने वाले मंजूर अंसारी की 52 वर्षीय पत्नी सजदा खातून को साईं हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन के लिए 19 मार्च को एडमिट कराया था। रविवार को उनका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद सोमवार को उनके परिजन सजदा खातून को घर ले गए। वहीं मंगलवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेते आए। अस्पताल में पहुँचने के बाद चिकित्सकों ने कहा कि उनके पेट में पानी भर गया है। इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया। रात में अचानक सजदा खातून की तबियत ज्यादा बिगड़ और मौत हो गई।

Comments are closed.