Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह : चार लाख के जेवर और डेढ़ लाख नगदी लेकर नवविवाहिता फरार, 2 मार्च को ही हुई थी शादी

107

अभी कुछ दिनों पूर्व ही साम्प्रदायिक हिंसा की वज़ह से सुर्खियों में आया गिरिडीह के घोड़थम्बा से इस बार एक अनोखी घटना सामने आई है. यहाँ एक नवविवाहिता लाखों के जेवर और नगदी लेकर अपने कथित प्रेमी संग फरार हो गई है.

घोड़थम्बा थाना क्षेत्र के मुंडरी गांव के सरवन कुमार साव की इसी 2 मार्च को शादी हुई थी. शादी के बाद भविष्य के सपने संजोये सरवन अपनी पत्नी को लेकर घर आया. पर शादी के महज़ 12 दिनों बाद ही, यानि 14 मार्च को सरवन की नवविवाहिता बड़े ही शातिराना अंदाज़ में उसके घर से करीब 4.50 लाख रुपए के जेवर और 1.50 लाख रुपए नगदी लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. सरवन साव ने इस बाबत घोड़थम्बा थाना में आवेदन भी दिया है. आवेदन में सरवन ने लिखा है कि 14 तारीख की शाम उसकी पत्नी ने उसे दवा लाने के बहाने घर से बाहर भेज दिया और उसके पीछे लाखों रुपए के नगदी व जेवरात लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. सरवन ने अपने आवेदन में लिखा है कि ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

पुलिस इस मामले में अनुसन्धान कर रही है, जबकि ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Comments are closed.