स्वास्थ्य के मद्देनजर रोटरी ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
रोटरी के सदस्य परिवार के साथ हुए शामिल, अलग अलग ग्रुप में खेला बैडमिंटन


गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा इंडोर स्टेडियम में रविवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सिर्फ रोटेरियन और रोटरी परिवार के सभी सदस्यों ने अलग-अलग ग्रुप में टूर्नामेंट में भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन रोटेरियन प्रमोद कुमार ने किया। टूर्नामेंट के दौरान सिंगल, डबल एंड मिक्स डबल में मैच खेला गया।
इस दौरान रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ी वाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, कैंप संयोजक तरणजीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए इस तरह के खेल का आयोजन महत्वपूर्ण होता है। लोगों को कोई भी एक स्पोर्टस खेलना चाहिए। कहा कि आने वाले समय में इस तरह का सामूहिक खेल का आयोजन जारी रहेगा। जिसमें रोटरी के सभी सदस्य व पदाधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल हो।
मौके पर डॉ मोहम्मद आजाद, पियूष मुसद्दी, विकास बसाईवाला, विकास बगड़िया, अमित गुप्ता, डॉक्टर विकास माथुर, देवेंद्र सिंह, प्रशांत बगड़िया, मनीष बरनवाल, रोहित जैन, अमित अग्रवाल, डॉ एमडी शाहरुख, डॉ विकास लाल, डॉक्टर राहुल कुमार, मनीष तर्वे, आशीष तर्वे, अभिषेक जैन, तरणजीत खालसा, नरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, मोना चूड़ीवाला, नेहा राजगढ़िया, कृति गुप्ता, सोनाली तर्वे, श्वेता बगेड़िया, संगीता बसाईवाला, आभा बगेड़िया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुकेश कुमार, रौशन कुमार, कृष्णा, आदर्श पांडे सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.