घर में घुसे अपराधी, नगदी और जेवरात के साथ घर की बहू को भी ले उड़े
गृहस्वामी का पड़ोसियों पर गंभीर आरोप, बिहार के दर्जनों अपराधियों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम


गिरिडीह : जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र के बिशनपुरा गाँव से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. यहाँ रहने वाले वशिष्ठ देव के यहाँ बीती दर्ज़नों की संख्या में अपराधी घुसे, जम कर मार-पीट व लूट-पाट की और जाते जाते घर की बहू को अपने साथ उठा ले गए. वशिष्ठ देव ने अपने पड़ोसियों पर बिहार के दर्जनों अपराधियों के साथ मिलकर मारपीट कर घायल करने, घर का दरवाजा तोड़ कर डकैती की घटना को अंजाम देने एवं उनकी बहू का अपहरण करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस बाबत नवडीहा ओपी में उन्होंने लिखित शिकायत भी की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित वशिष्ठ देव ने बताया कि गुरुवार की देर रात उनके पड़ोसी ने बिहार के खगड़िया जिला से दर्जनों की संख्या में अपराधियों को बुलाकर उनके ऊपर हमला कर दिया। सभी अपराधी हथियार से लैस थे और उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान कर घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर उनके साथ मार-पीट भी की. घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद अपराधियों ने उनके घर में रखे लगभग ढाई लाख के जेवर एवं थ्रेसर लेने के लिए रखे एक लाख बीस हजार रुपए नगद लूट लिए. इतना ही नहीं, अपराधियों ने उनके घर में तोड़ फोड़ भी की. जाते समय उनकी बहू को भी वे अगवा कर अपने साथ ले गए।
वहीं उनके बेटे राकेश कुमार देव ने बताया कि थ्रेसर खरीदने के लिए उन्होंने गुरूवार को ही बैंक से पैसे निकाल कर अपनी पत्नी को दिए थे। रात में अचानक उन्हें घर में हो हल्ला सुनाई दिया तो उन्होंने देखा कि उनके पड़ोसी बिहार से आए दर्जनों अपराधियों के साथ मिल कर उनके घर में लूट-पाट कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उनकी पत्नी का भी अपहरण कर लिया है, जिसके बाद से अब तक उनकी पत्नी का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस काफी सतर्कता से मामले की तहकीकात कर रही है.
इधर मामले को लेकर जब नवडीहा ओपी प्रभारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि बहू का किसी प्रकार का अपहरण नहीं हुआ है. उल्टा बहू ने ही अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगा कर आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
नवडीहा ओपी प्रभारी के इस बयान के बाद ये मामला काफी संदेहास्पद हो गया है. अब पुलिस की जाँच के बाद ही सच सामने आएगा.

Comments are closed.