पचंबा पुलिस ने महिला चोर को किया गिरफ्तार
24 घंटे में तीन महिलाओं से चोरी की घटना को दिया था अंजाम


गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के तीन महिलाओं के पर्स से नकदी और चांदी के जेवर की चोरी करने वाली महिला को पचंबा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई से आरोपी महिला मनीषा देवी को सुगासर से गिरफ्तार लिया गया।
बताया जाता है कि कोलकाता बाजार के पास मुस्कान कलेक्शन में शमा प्रवीण से नौ हजार पांच सो रुपये, रुही प्रवीण से दस हजार रुपये और चांदी के जेवर चोरी हुए थे। जबकि पचंबा स्थित इलाहाबाद बैंक रुपए निकाल कर आ रही गुड़िया देवी से बीस हजार रुपए चोरी हुए थे।
इधर मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सतर्क है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आरोपी महिला से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य संभावित चोरी के मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

Comments are closed.