Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रसगुल्ले ने ले ली एक व्यक्ति की जान, बिहार के शेखपुरा की घटना

203

पटना : अगर हम आपसे कहें कि रसगुल्ले किसी की जान ले ली, तो आप सहसा इस पर विश्वास नहीं करेंगे, पर बिहार के शेखपुरा में ऐसा ही कुछ हुआ है. यहाँ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ रसगुल्ला खाने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि शेखपुरा के कुसुंभा गांव निवासी 65 वर्षीय वाल्मीकि प्रसाद शेखपुरा कोर्ट में अपने किसी परिचित का बेलर बनने आये थे। इससे पहले होटल में नाश्ता करने के दौरान एक रसगुल्ला उनके गले में अटक गया, जिससे उनकी सांसें घुटने लगीं और वे बेहोश होकर गिर पड़े।

आनन-फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग का इलाज करनेवाले डॉक्टर प्रियरंजन ने बताया कि अगर समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन अस्पताल आते आते काफी देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी इस असामान्य मौत को लेकर मातम पसरा हुआ है।

Comments are closed.