Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शराब विक्रेता एजेंसी के खिलाफ कर्मियों ने किया प्रदर्शन, 6 माह से बकाया वेतन देने की की मांग

11

गिरिडीह। गिरिडीह में शराब बिक्रेता एजेंसी जेएमडी के खिलाफ जिले भर के करीब तीन सो कर्मियों ने मंगलवार को विगत 6 माह का वेतन हड़पने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कर्मी परवाटांड़ स्थित समाहरणालय पहुंचे और शराब विक्रेता एजेंसी जेएमडी के इंचार्ज राहुल सिंह पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर गया सिंह, पवन, दीपक समेत अन्य कर्मियों ने राहुल सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छह माह से उनके वेतन को रोक कर रखा गया है। जबकि उत्पाद अधीक्षक महेंद्र सिंह उन्हें कुछ बोलने तक जरुरी नहीं समझते है । बताया कि जिले के करीब तीन सो कर्मियों के वेतन का करीब दो करोड़ बकाया है। वहीं अब कुछ दिनों में एक बार फिर वेवरेज कारपोरेशन लॉटरी के जरिये शराब कि बिक्री करेगा। ऐसे में बकाया वेतन मिलने कि उम्मीद खत्म होती जा रही है। इधर उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह ने कहा कि एजेंसी के माध्यम से कर्मियों का अटेंडेंस प्रत्येक दिन बनाया जाता है। ऐसे में एजेंसी को कर्मियों के बकाया वेतन देना मज़बूरी है। कहा कि एजेंसी द्वारा वेतन नहीं दिए जाने पर एजेंसी के सिक्यूरिटी मनी से काट कर वेतन दिया जाएगा। इसलिए किसी भी कर्मी को परेशान होने कि जरूरत नहीं है।

Comments are closed.