Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रांची के नामकुम में दो गुटों की हिंसक झड़प, एक युवक की मौ:त

160

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान सोनू मुंडा के रूप में हुई है।

हिंसा के बाद नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने रांची-पुरुलिया रोड जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, विवाद सरकारी शराब दुकान के पास चाबी को लेकर शुरू हुआ, जो तलवारबाजी तक पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Comments are closed.