मानिकलालो में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी


गिरिडीह, झारखंड | पचंबा थाना क्षेत्र के मानिकलालो में मंगलवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पचंबा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी राजीव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
पड़ताल के दौरान मृतक की पहचान उमेश दास (पिता – चीतो दास), निवासी – डुमरी थाना क्षेत्र, गिरिडीह के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक गिरिडीह में मजदूरी करता था और कार्य के सिलसिले में पचंबा आया हुआ था। फिलहाल, मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है।

Comments are closed.