Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वनांचल कॉलेज के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर

घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

382

गिरिडीह। गिरिडीह टुंडी रोड स्थित वनांचल कॉलेज के पास गुरुवार की अहले सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना में बाइक सवार पचम्बा थाना क्षेत्र के बोडो मोहनपुर निवासी नैयर अहमद और उद्नबाद निवासी शंकर वर्मा की मौत हुई है । जबकि बोडो निवासी मोहम्मद अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक नैयर अहमद बालमुकुंद स्पंज फैक्ट्री का कर्मी था।

घटना के बाबत बताया जाता है कि नैयर अपने सहयोगी अकरम के साथ बाइक से बालमुकुंद स्पंज फैक्ट्री में नाइट ड्यूटी कर वापस अपने घर बोडो जा रहा था। इसी दौरान बाइक से गिरिडीह आ रहे उदनाबाद निवासी शंकर वर्मा बाइक से वनांचल कॉलेज के पास टक्कर हो गई। जिससे सभी रोड पर गिर गए और इसी बीच में गिरिडीह से धनबाद की ओर तेज रफ्तार जा रही एक टेलर ने नैयर को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही नैयर की दर्दनाक मौत हो गई।

इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में शंकर और अकरम को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान शंकर की भी मौत हो गई। इस क्रम में मृतक के पॉकेट से प्राप्त मोबाइल से उनके परिवार जनों को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद मृतक नैयर के परिजन घटनास्थल पहुंचे और वहीं शंकर के परिजनों ने भी शव को लेकर घटना स्थल पहुंचे और दोनों शव को बीच रोड पर रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान घटना को अंजाम देकर भाग रहे टेलर को ग्रामीणों ने चतरो के समीप पकड़ लिया । इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और सड़क जाम हटवाया।

Comments are closed.