Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण के सख्त इंतजाम, संगम रेलवे स्टेशन बंद, नो व्हीकल जोन घोषित

268

प्रयागराज में चल रहे दिव्य और भव्य महाकुंभ मेले में इस सप्ताहांत भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। 15 और 16 फरवरी को पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी वाहन को मेले में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

मेला प्रशासन ने सभी पास रद्द कर दिए हैं और श्रद्धालुओं को केवल पैदल ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन 16 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है।

sawad sansar

मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने जीआरपी और आरपीएफ जवानों को अलर्ट मोड पर रखा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

Comments are closed.