Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

महाकुंभ की चर्चा सुनते ही लौट आई व्यक्ति की याददाश्त, 15 साल बाद अपने परिवार से मिला

49

प्रयागराज महाकुंभ मेला में करोड़ों श्रद्धालुओं ने अब तक पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया है। जिसका पावन फल उन्हें भविष्य में अवश्य मिलेगा। कुछ ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला है। जहां प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ ने कोडरमा के प्रकाश महतो को 15 साल बाद उनके परिवार से मिला दिया। 2010 में लापता हुए प्रकाश पश्चिम बंगाल के एक होटल में काम कर रहे थे। महाकुंभ की चर्चा सुनते ही उनकी याददाश्त लौटी, जिससे होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी। परिवार से मिलते ही प्रकाश के खुशी के आंसू छलक पड़े।

जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश महतो कोलकाता के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में कार्यरत थे। लेकिन 9 मई 2010 को वे ड्यूटी पर जाते समय अचानक लापता हो गए थे। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे घर लौटने का रास्ता भूल गए।परिजनों और पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

Comments are closed.