मुफ्फसिल क्षेत्र में शुरू हुई माले की जोहार झारखंड संकल्प अभियान यात्रा


गिरिडीह। 18 दिसंबर से 22 अप्रैल तक माले का पूरे राज्य में जोहार झारखंड संकल्प अभियान यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है। जिसकी शुरुआत गिरिडीह में सोमवार को मुफ्फसिल क्षेत्र के गादी श्री रामपुर से की गई। इस दौरान माले के असंगठित मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने कई ग्रामीण इलाकों में जल जंगल और जमीन को बचाने का नारा लगाया।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा और गांडेय विधानसभा माले को बेहतर करने के लिए जनसंगठन, जनमोर्चा तैयार कर के जनता के साथ,जनता के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन होगा। कहा कि बैठक के दौरान जल जंगल जमीन पर पूंजीपतियों का कब्जा मंजूर नहीं. प्रदूषण के कारण बर्बाद हुए जल जंगल और जमीन का हर्जाना देना होगा। मौके पर माले नेता शंकर पांडेय, मेहताब अली मिर्जा, सनातन साहू, अजीत राय, असंगठित मजदूर मोर्चा के कॉमरेड कन्हाय पाण्डेय, सुदन कोल्ह, मधुसूदन कोल्ह, भीम कोल्ह, टेटु कोल्ह, चंदन टुडू और भाकपा माले के सनातन साहु के साथ मनोज साव, लखन कोल्ह, बहादुर कोल्ह, शंकर कोल्ह, पाचू कोल्ह, मुन्ना कोल्ह, धर्मवीर कोल्ह, सूरज कोल्ह, राज कोल्ह के साथ साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Comments are closed.