Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गांडेय से साइबर अपराध करते पांच गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

विभिन्न बैंकों के केवाईसी अपडेट सहित अन्य माध्यम से लोगों से करते थे ठगी

208

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराध को चोट देते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है। शुक्रवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की जिले के गांडेय थाना अंतर्गत कृष्ण लक्ष्मण सहारा होटल के समीप फुलझरिया गांव में संगठित साइबर अपराधी गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। अपराधी बैंकिंग धोखाधड़ी, फर्जी केवाईसी अपडेट, ईएमआई भुगतान, ऑनलाइन फॉर्म भरने, फर्जी क्यूआर कोड स्कैन करवाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगते थे। इस सूचना पर गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया और गांव में घेराबंदी कर 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।बताया की गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय थाना के फुलझरिया के रहने वाले 21 वर्षीय गुलाम रसूख, नवडीहा थाना क्षेत्र के बाहरदोही के रहने वाले 23 वर्षीय आजाद अंसारी, अजय कुमार मंडल, अजीत कुमार व मोहम्मद शमी शामिल है।

उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से 20 मोबाइल फोन 27 सिम कार्ड (प्रयुक्त और अप्रयुक्त) सहित 2 डेटा केबल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी केनरा बैंक, पीएनबी बैंक, इंडसलेंड बैंक सहित अन्य बैंकों के नाम पर फर्जी केवाईसी अपडेट, ऑनलाइन डॉक्टर अपॉइंटमेंट, EMI भुगतान, फर्जी बैंक अकाउंट और वॉलेट के जरिए ठगी करते थे। साइबर अपराधी पीड़ितों को क्यूआर कोड भेजकर या ऐप डाउनलोड करवाकर उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे।
छापेमारी दल में साइबर डीएसपी आविद हुसैन, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार के अलावे पुनीत कुमार गौतम, संजय मुखियार, राजेंद्र कुमार, सोनू कुमार, अब्दुल कलाम सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे।

Comments are closed.