Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमीन से जुड़े पुराने रंजिश के कारण हुई थी अपहृत विजय यादव की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

498

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने विजय यादव के अपहरण और हत्याकांड के मामले का न सिर्फ तीन दिनों के अंदर उद्भेदन किया है, बल्कि उसके शव को भी खोज निकाला है। साथ ही पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी विजय यादव को आपसी रंजिश के कारण उसी के गांव के पवन यादव, बाबूचंद यादव, मनोज यादव और अरुण कुमार शर्मा द्वारा 27 जनवरी की शाम को अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद तिसरी थाना में इस संबंध में कांड संख्या 07/25 अंकित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले में उनके निर्देश के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर किया गया और 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए बिहार के सिमुतल्ला पुलिस के मदद से विजय यादव के शव को खोज निकाला।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्होंने हत्या करने का मुख्य उद्देश्य जमीन से जुड़ा हुआ पुरानी रंजिश बताया है। साथ ही उनके द्वारा हत्या के लिए प्रयोग किया गया फरसा, तलवार, बोलेरो वाहन, छह मोबाइल फोन, घटना में प्रयोग किया गया तार, गमछा एवं बेल्ट, मृतक का पहना हुआ कपड़ा, मृतक का खून लगा मिट्टी आदि भी बरामद करते हुए जब्त किया गया है।

sawad sansar

उन्होंने बताया कि मामले के उद्भेदन में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साव, गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, तिसरी थाना प्रभारी नन्द जी राय, सिमुतल्ला थाना प्रभारी धनंजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी का योगदान रहा।

Comments are closed.