Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में हुई विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

जल संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण सहित विभिन्न योजनाओं को लाभ ससमय लाभूकों तक पहुंचाने का दिया निर्देश

85

गिरिडीह। सुबे के जल संसाधन विभाग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में मंगलवार को गांडेय प्रखंड के ग्राम पिंडाटांड में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, उपविकास आयुक्त स्मृति कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी यशवंत श्रीकांत विसपुते, सिविल सर्जन, नगर निगम के उपनगर आयुक्त, जिला नजारत उपसमाहर्ता, कार्यपालक अभियंता, कोनार नहर प्रमण्डल, डुमरी एवं बगोदर, लघु सिचाईं प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल कार्यपालक अभियंता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में मंत्री हफीजुल हसन ने जल संसाधन विभाग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त से बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कहीं। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, कोनार नहर परियोजना, पथ निर्माण विभाग समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

बैठक के दौरान मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि प्राथमिकता के साथ इन सभी योजनाओं का लाभ स-समय लाभुकों दिलाना सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में आमजनों को पेयजल से संबंधित काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इन सभी समस्याओं को पहले से ही ठीक कर लिया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि कोनार नहर परियोजना से संबंधित आ रही दिक्कतों को जल्द से जल्द ठीक किया जाय। उन्होंने अबुआ आवास योजना और झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तत्परता और पारदर्शिता बरती जाय ताकि स-समय योजनाएं पूरी हो और लाभुकों को उनका लाभ मिलें।

Comments are closed.