Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

शैक्षणिक भ्रमण के लिए वाराणसी रवाना हुए 93 छात्र-छात्राएं, जिला शिक्षा अधीक्षक ने दी शुभकानाएं

492

गिरिडीह। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत् सोमवार को समाहरणालय भवन से जिले के 93 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए वाराणसी रवाना किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने झण्डा दिखाकर सभी बच्चों को बस के माध्यम से जसीडीह जंक्शन के लिए रवाना किया। जहां से सभी बच्चे वाराणसी के लिए ट्रेन पकड़ेंगे।

sawad sansar

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकूल राज ने शैक्षणिक भ्रमण जाने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को भ्रमण के दौरान आवश्यक सावधानियाँ बरतने की बात कही। कहा कि शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को वाराणसी की संस्कृति से अवगत कराना है। मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के अलावे सभी परियोजना कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.