Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मोटर कामगार यूनियन की हुई बैठक, ट्रैफिक जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए बनायेंगे लीडर

टोटो और ऑटो चालक 16 जनवरी को बगोदर के लिए होंगे रवाना

23

गिरिडीह। 16 जनवरी को बगोदर में आयोजित जननायक महेन्द्र सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान बगोदर चलो अभियान के तहत शनिवार को शास्त्रीनगर में मोटर कामगार यूनियन की बैठक हुई। यूनियन के चंदन गुप्ता, रपन गुप्ता, भीम, कैफ़ी, नबाब, फरीद और कलाम की अगुवाई में हुई बैठक में उपस्थित बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि माले का मोटर कामगर यूनियन 1994 का रजिस्टर्ड है। उन्होंने कहा कि यूनियन टोटो द्वारा ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सभी जगह लीडर तैयार कर रहा है, जिसका काम शहर में नशा करने वाले की पहचान कर यूनियन को बताना होगा। ताकि वैसे टोटो चालकों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित किया जायेगा। बताया टोटो और ऑटो दुकानदार और एजेंट को भी इस यूनियन में शामिल होंगे, जो गलत तरीके से गाड़ी चलाने वाले और छेड़खानी करने वाले को चिन्हित कर प्रशासन के हवाले करेगा। बैठक के दौरान 16 जनवरी को बगोदर में आयोजित जननायक महेन्द्र सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गिरिडीह से काफी संख्या में माले के कार्यकर्ता बगोदर जायेंगे। जिसमें माले के अलावे, एपवा, मोटर कामगार यूनियन सहित अन्य विंग के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

Comments are closed.