Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

केंद्रीय कोयला मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बकाया के भुगतान का दिलाया भरोसा

12

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये के भुगतान की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने बंद पड़ी खदानों की जमीन राज्य सरकार को लौटाने की बात भी रखी।

केंद्रीय कोयला मंत्री ने आदेश दिया कि केंद्र सरकार के अधिकारी राज्य सरकार के साथ मिलकर इसकी प्रमाणिकता का आकलन करें। केंद्रीय कोयला मंत्री ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि यदि मांग जायज हुई तो निश्चित ही बकाया राशि का भुगतान होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है और किसी के भी साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी.

Comments are closed.