Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दिल्ली में पांच फरवरी को होगी वोटिंग और नतीजे आठ फरवरी को

25

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे आठ फरवरी को आ जायेगे।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख कुल वोटर्स हैं, जिनमें 83 लाख से अधिक पुरुष मतदाता हैं. ये सभी मतदाता पांच फरवरी को वोटिंग करेंगे। दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला भी आठ फरवरी को हो जाएगा, यानि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे.

चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही दिल्ली में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. पिछली तीन बार से यहाँ आम आदमी पार्टी की सरकार बनती आ रही है. इस ट्रेंड को बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस बार जोरदार कैंपेनिंग में जुटी है.

Comments are closed.