क्रिसमस के मौके पर गिरिजाघरों में जुटे मसीह समुदाय के लोग
प्रभु यीशु के संदेशों को किया याद, एक दूसरे को दी मेरी क्रिसमस की बधाई
गिरिडीह। प्रेम और शांति के प्रतिक प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन को लेकर बुधवार को क्रिसमस का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर शहरी क्षेत्र के अलावे जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में मसीह समुदाय के लोग शामिल हुए और पादरी के साथ पवित्र ग्रन्थ बाइबिल का पाठ किया और अपने पाप के लिए प्रभु यीशु से माफी मांगी। हालांकि मंगलवार की देर रात को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के मौके पर विभिन्न चर्चाे में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें काफी संख्या में मसीह समूह के लोग शमिल हुए और प्रभु यीशु को याद करते हुए एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
बीती रात के 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्म होते ही मसीह समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए देर रात तक डांस करते हुए मस्ती की। वहीं सुबह होते ही गिरिडीह के सीएन चर्च, ख्रीस्त राजा चर्च, बरगंडा चर्च, जंगलपुरा चर्च, पचंबा चर्च सहित विभिन्न गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद मसीह समुदाय के लोगांे के बीच एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा।
Comments are closed.