Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पांकी के भाजपा विधायक पहुंचे गिरिडीह, कुशवाहा समाज के लोगों ने किया स्वागत

भाजपा आलाकमान से की विधायक शशि भूषण मेहता को विधायक दल का नेता बनाने की मांग

193

गिरिडीह। पांकी के भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता सोमवार को गिरिडीह पहुंचे। इस मौके पर कुशवाहा संघ के जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के विजय कुमार सिंह, मदन कुमार रतन, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, मुन्ना कुशवाहा, दिनेश वर्मा सहित समाज के लोगों ने विधायक शशि भूषण मेहता का भव्य रूप से स्वागत किया। इस दौरान झारखंड के हितों को लेकर लगातार मुखर रहने के लिए कुशवाहा समाज के लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।

मौके पर विधायक ने समाज के लोगों को आश्वत करते हुए कहा कि हमलोग खेतीहर, किसान लोग हैं और किसानो की समस्याएं को लेकर उसे लेकर हमेशा सजग रहा हूं और भविष्य में भी इन मुद्दों को लेकर सजग रहूंगा। अध्यक्ष इंद्र नारायण प्रसाद ने भाजपा प्रदेश के आलाकमान से मांग करते हुए कहा कि इस बार विधायक दल का नेता कुशवाहा शशि भूषण मेहता को बनाया जाए। क्योंकि झारखंड में किसान और गरीब मजदूरों की आवाज एक खेतिहर का बेटा ही मजबूती से रख सकता है।

Comments are closed.

Light
Dark