Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

संकल्प संस्था ने बिरहोर बच्चों के बीच किया शिक्षण व खेल सामग्री का वितरण

संस्था के द्वारा बच्चों को दी जा रही है निःशुल्क कोचिंग

38

गिरिडीह। शहर के बेड़ों में संचालित बिरहोर उत्कर्ष छात्रावास में संकल्प-एक मुहिम बदलाव की ओर संस्था द्वारा बिरहोर बच्चों के बीच उनके शैक्षणिक विकास को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों के बीच कॉपी, कलम,स्केच, खेल सामग्री भी बाटी गई।


मौके पर संकल्प के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से संकल्प संस्था के द्वारा बिरहोर छात्रावास सहित गिरिडीह नगर के चार स्थानों पर प्रतिदिन दो घंटे निशुल्क कोचिंग सेंटर चलाया जाता है। जिसमें सैकड़ो बच्चों को नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ाया जाता है। बताया कि बच्चों के बीच स्टेशनरी कॉफी कलम व खेलकूद की सामग्री बाटी गई।
उसके बाद बच्चों के बीच उनके दैनिक रूटीन को सुधारने हेतु सुझाव दिए गए। साथ ही उनके साथ भविष्य में डिजिटल क्लास रूम शुरू करने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान पीजी की छात्रा दीपाली कुमारी के द्वारा शिक्षा के महत्व पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा की स्कूल और ट्यूशन के बाद प्रतिदिन बच्चों को प्रतिदिन 3 घंटे सेल्फ स्टडी करने की जरूरत है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्डन किरण कुमारी का सराहनीय योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम में छात्र सूरज बिरहोर, रमेश बिरहोर, सुबोध बिरहोर, शिवानी बिरहोर, सौमि बिरहोर, शिवम बिरहोर, बादल बिरहोर सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे ।

Comments are closed.