मंत्री बनने के बाद गिरिडीह पहुंचे सुदिव्य कुमार सोनू
जोरदार तरीके से हुआ स्वागत
गिरिडीह: झारखंड सरकार में नगर विकास, आवास और उच्च तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, युवा खेलकूद मंत्री बनने के बाद गिरिडीह पहुंचने पर सदर विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। रांची से निकलने के बाद गिरिडीह जिला में घुसते ही बगोदर, डुमरी, पीरटांड़ के अलावे मुफ्फसिल क्षेत्र के बदडीहा के पास झामुमो नेता सईद अख्तर के नेतृत्व में युवाओं ने, परवाटांड़ सहित अन्य कई स्थानों पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावे स्थानीय लोगों ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया। वहीं कर्पूरी ठाकुर चौक के पास कमिटी के कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मंत्री सुदिव्य कुमार का स्वागत किया और फूल माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर मंत्री बनने की बधाई दी। इस क्रम में मुफ्फसिल थाना के पास साउंड एसोसिएशन के रामजी यादव के नेतृत्व में एसोसिएशन के लोगों ने मंत्री जी का जोरदार तरीके से स्वागत किया।
इस दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहले एक विधायक के रूप में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में काम करने का मौका मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने अब गिरिडीह जिले के साथ ही पूरे झारखंड में विकास कार्य करने का मौका दिया है जिसपर निश्चित रूप से खरा उतरने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में अब किसी भी हालत में सांप्रदायिक ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा।
Comments are closed.