Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विश्व विकलांग दिवस के मौके पर मायूमं ने नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के बीच कराई प्रतियोगिता

अन्नपूर्णा योजना के तहत बच्चों को कराया लजीज भोजन

82

गिरिडीह। विश्व विकलांग दिवस के मौके पर मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नेत्रहीन व मूकबधिर बाल विकास विद्यालय में रहने वाले बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता व गायन प्रतियोगिता कराया गया। इस दौरान अन्नपूर्णा योजना के तहत विकलांग बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई।

मौके पर मौजूद मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा के अध्यक्ष राहुल केडिया ने बताया कि ये सभी बच्चे भी सामान्य जिंदगी जी सकें, इसके लिए उनका यह एक सामान्य अधिकार है। कहा कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा इन बच्चों को सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह के सचिव अंकित सरावगी, कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, निखिल झुनझुनवाला, सुमित बगड़िया, रवि कयाल, अमर अग्रवाल, सुमित श्रीवास्तव, अभिषेक छपरिया, विकास शर्मा, अंकुश अग्रवाल, वरुण, रवि गाड़िया, शंकर लाडिया सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.