Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गृह मंत्री अमित शाह ने निमियाघाट थाना के पूर्व थाना प्रभारी को आवार्ड देकर किया सम्मानित

देश के टॉप थ्री थानों के लिए गिरिडीह के निमियाघाट थाना का हुआ था चयन

318

गिरिडीह। विभिन्न मापदंडो में खरा उतरे देश के टॉप थ्री थानों में चयन हुए गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना को सम्मानित किया गया। निमियाघाट के पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह को शुक्रवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ट्राफी प्रदान किया। इस दौरान गृह मंत्री के साथ एनएसएस अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। ट्राफी प्रदान करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व थाना प्रभारी की पीठ भी थपथपाई, और शाबाशी भी दिया। वर्तमान में राणा जंग बहादुर सिंह गिरिडीह के नगर थाना में पोस्टेड है।

विदित हो कि एक माह पूर्व गृह मंत्रालय ने गिरिडीह के निमियाघाट थाना को देश के टॉप तीन थानों में अवार्ड देने के लिए चयन किया था। गृह मंत्रालय के चयन प्रक्रिया में निमियाघाट थाना पूरे मापदंड पर खरा उतरा। थाने के हाजत में रखने के लिए कैदियों के सफाई की खास व्यवस्था के साथ ही अपराध नियंत्रण और अवैध कारोबार के खिलाफ कारवाई के साथ जनता से बेहतर संबध बनाए रखना समेत कई बिंदु शामिल थे। बताया जाता है कि पूर्व एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और पूर्व थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर ने निमियाघाट थाना को गृह मंत्रालय के चयन प्रक्रिया के लिए सारे केटेगरी को पूरा किया था। पूर्व एसपी के कार्यकाल में ही एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने निमियाघाट थाना को टॉप तीन थानों के अवार्ड के लिए भेजा था। वहीं गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद निमियाघाट थाना के तत्कालिन थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह को दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया गया।

Comments are closed.