Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बरमसिया में दबंग ने लगाई महिला के घर में आग

कारवाई के लिए महिला ने नगर थाना को दिया आवेदन

92

गिरिडीह। शहर के बरमसिया में एक दबंग के द्वारा एक घर में आग लगाने का मामला सामने आया है। हालांकि आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया, लेकिन गृह स्वामी हरिहर यादव की बेटी अनु कुमारी और उसकी भाभी ममता कुमारी ने नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपी संतोष यादव के खिलाफ कारवाई की मांग की है। थाना को दिए आवेदन में ममता ने संतोष यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात जब वो अपनी भतीजी अनु और दोनो बच्चो के साथ घर पर थी, तो इसी दौरान इसी मुहल्ले का संतोष यादव अपने तीन चार साथियों के साथ उसके घर घुस गया और घर में आग लगा दिया। विरोध करने पर संतोष ने धमकी भी दिया। घटना के समय ममता के पति और सास ससुर तीनो बाहर थे। जिसका फायदा उठाकर संतोष यादव ने उक्त घटना को अंजाम दिया।

Comments are closed.