Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन के पक्ष में चुनावी प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

कहा देश की सबसे बड़ी पार्टी धर्म के आधार पर जितना चाहती है चुनाव

137

गिरिडीह। धनवार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी के पक्ष में मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रीमों हेमंत सोरेन शनिवार को खोरीमहुआ में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में हो रहा चुनाव बहुत अहम चुनाव है। देश की सबसे बड़ी पार्टी झारखण्ड के इस चुनाव में पूरी ताकत लगा कर हिन्दू-मुस्लिम, जाती-धर्म में बांटकर चुनाव लड़ने को मजबूर कर रही है। वहीं इंडिया गठबंधन इस चुनाव को पुनः पूरी मजबूती से लड़ते हुए गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए मतदान में ही इंडिया गठबंधन सरकार बनाने के मुहिम में आगे बढ़ी है। लोग जाति-धर्म से उपर उठ कर इस चुनाव में भाग लें और सरकार बनाने में भागीदारी निभाएं।

कहा कि हमारी सरकार ने झारखण्ड में जितनी भी सरकारें रही उसमें सबसे कठिन समय में सरकार सहजता से चलाने का काम की है। इस दौर में कोरोना जैसे महामारी के काल से गुजरी है जिस दौर में कई लोगों ने जनता की सेवा करते-करते अपनी कुर्बानी देकर राज्य की जनता को बचाने का काम किया। कोरोना काल में राज्य की महिलाओं का योगदान को भुलाया नही जा सकता है। कहा कि हमने उसी दौर में महिलाओं के सम्मान के लिए संकल्प लिया और सभी महिलाओं के खाते में 1000 की राशि भेजने का काम किया। झारखण्ड के सभी लोगों का बिजली बिल माफ करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमने कोई जाति धर्म को देख कर योजना नही बनाया है। हमने किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया है। इनके कार्यकाल में किसान आत्महत्या करने को विवश रहते थे। कहा निजामुद्दीन अंसारी धनवार का विकास कर सकते है इसे जीता कर विधानसभा भेजने का काम करें।

जनसभा को संबोधित करते हुए निजामुद्दीन अंसारी ने सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के विकास कार्यों से विपक्ष में खलबली मची हुई है। विकास को अवरुद्ध करने में लगी हुई हैं। कहा हमने सड़क, बिजली, पानी, और खोरीमहुआ को अनुमण्डल बनाने का काम किया है। आपका सहयोग से धनवार को जिला बनाने का काम करूंगा। सभा को प्रणव वर्मा, सफीक अंसारी, इमरान अंसारी, डॉ. जावेद, निरंजन सिंह, जितेंद्र दास, मिथलेश रजक, जिब्राइल अंसारी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

Comments are closed.