चन्द्रवंशी समाज ने मनाया जरासंघ जयंती महोत्सव, जरासंघ चौक पर महाराज जरासंघ की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
जिले के विभिन्न हिस्सों में पूरे माह मनाई जायेगी जयंती
गिरिडीह। चन्द्रवंशी समाज के द्वारा गिरिडीह में पूरे उत्साह के साथ जरासंध जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत सोमवार को शहर के बरगंडा के जरासंघ चौक स्थित महाराज जरासंध प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर चन्द्रवँशी समाज के नागेन्द्र चन्द्रवंशी, संजू देवी, सूरज नयन, मुकेश चन्द्रवंशी, अधिवक्ता मुकेश कुमार, अधिवक्ता मधु चन्द्रवँशी, शिवा राम, सुरेश राम, मनोज राम, गणेश राम, सुदर्शन चन्द्रवंशी सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने जरासंघ चौक पर पहुंचे और महाराज जरासंघ की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मौके पर समाज के लोगों ने कहा कि मगध सम्राट जरासंघ एक चक्रवर्ती राजा थे जिनका साम्राज्य काफ़ी समृध्द था। कार्तिक एकादशी को पूरे भारतवर्ष में जरासंघ जयंती समारोह मनाया जाता है, जो पूरे माह चलता है। कहा कि आज से यह महोत्सव पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। वहीं गिरिडीह में सभी लोग अपने अपने मुहल्ले तथा वार्ड के साथ-साथ प्रखंडो में भी हर्षोल्लास के साथ जरासंघ जयंती मनाएंगे।
Comments are closed.